Thursday, October 24, 2013

अभिव्यक्ति क्रमांक --३०५---खुशियों का बादल कब--- पथिक अनजाना

खुद का विवाह करके क्या इंसान जीवन चैन खोता हैं ?
वही अपनी पुत्री का विवाह करके क्या पिता  रोता हैं ?
विवाह अपने पुत्र का करता तब चुप क्यों हो जाता हैं ?
न समझें फिर इंसान संतान को किस रूप में लेता हैं ?
खोज खोज न जाना खुशियों का बादल कब बरसता हैं ?
   पथिक अनजाना (सतनाम सिंह साहनी)
ब्लाग -  राह –ए --- जिन्दगी

No comments:

Post a Comment