काबिज हुये जो उनके ख्याल मेरे दिल में
ख्याल मात्र न वह तो कल्पना तुम्हारी हैँ
लिखी गई तखदीर जो खुदा के दरबार में
कर्मों से ही उपजी तकदीर लाये संसार में
अब चेत न कह, किसी ने राह नही बताई
मिले यहाँ दुखोंसमस्याओं ने राह समझाई
नही कह सकता खुदा या गैर कोई हरजाई
कहाँ बेचे फसल वह जो तूने फसल उगाई
पथिक अनजाना
No comments:
Post a Comment