विवेक प्रतीक पिता के बुद्धि कौशल का माना जाता है
धैर्यता प्रतीक मां की सहिष्णुता से सदैव मानी गई हैं
सजगता प्रतीक किसी इंसा की व्यक्तिगत क्षमता से हैं
इंसानी जीवन में इन तीनों का सहयोग हर पल चाहिये
यदि यह आपके साथ तो जीवनराह सुकर्म दिखा ही देंगे
गर इनसे बंधन टूटे तो दुष्कर्मों की खाई में निवास है
ब्लाग -- राह –ए --
जिन्दगी
पथिक अनजाना
No comments:
Post a Comment